बुलन्दशहर : आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) द्वारा बताया गया कि मतदेय स्थलों का कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों से निरीक्षण के उपरान्त ही पूर्ण किया गया है। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर बी0एल0ओ द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। वोटर लिस्ट से जिस मतदाता का नाम कटता है उसको अथवा उसके परिजन को नोटिस द्वारा अवगत कराया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने घर-घर न जाने वाले बी0एल0ओ0 की शिकायत मिलने के उपरान्त बी0एल0ओ0 के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कोई मतदाता न छूटे, निष्पक्ष, पारदर्शी वोटर लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, कि वह भी अपने पार्टी के बूथवार बीएलए नियुक्त कर बीएलओ के साथ समन्वय कर छुटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज कराए। निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना आवश्यक है। इसलिए जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, नाम हटवाने, संशोधन के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री विवेक कुमार मिश्र, सभी तहसीलदार तथा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।