बुलंदशहर : आज आम आदमी पार्टी बुलंदशहर द्वारा आज दिनांक 15/9/2023 को अनंतनाग में आतंकवादियों हमले में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष , डी ० एस० पी ० हुमायूं भट्ट, और राएफल मैन रवि कुमार के बलिदान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन काला आम बुलंदशहर शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल पर किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह लोधी ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि देश अनंतनाग में हुए हमले में शहीद हुए शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में डी पी सिंह, संजय मित्तल, एडवोकेट तेजपाल सिंह, मीनू अग्रवाल, दर्शन शर्मा, हुक्म सिंह प्रधान, अर्जुन सिंह राघव, विष्णु दत्त शर्मा, हारूनराशिद, कुलदीप, भरत चंद्र अग्रवाल, यशा चौधरी आदि लोग मौजूद थे।