बुलंदशहर : आज दिनांक 15.09.2023 को आज़ाद इंफ़्रापॉवर प्राइवेट लिमिटेड में आज इंजीनियर डे सेलिब्रेशन किया गया।
जिसमें चेयरमैन वासिक आज़ाद, मेंजिंग डायरेक्ट शरीक आज़ाद ने इस दिन के महत्त्व के बारे में सभी को जानकारी दी व इस अवसर पर केक भी काट गया।
इस मौके पर मुख़्य अतिथि बिहार विद्युत् बोर्ड से ई ० अजित कुमार, व उत्तर प्रदेश विद्युत् बोर्ड से ई ० अवधेश कुमार, व ई ० जश पाल सिंह ने इस दिन की उपयोगता के बारे में बताया।
कम्पनी ई ० दीपक गौर, ई ० आशीष, ई ० सलमान खान, राज सिंह यादव सुनील कुमार, ओमकार शर्मा, अजय शर्मा, सुमित कुमार व कंपनी के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।