बुलंदशहर : आज अंसारी रोड व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के पदाधिकारी आज व्यापारी अंसारी रोड की टूटी हुई सड़कों को उखाड़ कर नए सिरे से दोबारा बनवाने के लिए एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद बुलंदशहर की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल को पालिका कार्यालय में दिया ।
ज्ञापन में मांग की गई है लगभग 100 साल पुरानी इस जर्जर हालत में पहुंच गई सड़क को अति शीघ्र बनवाया जाए ज्ञापन देने वाला में प्रमुख रूप से सुयश देशभक्त, दुर्गेश गोयल ,नानू शौफत, विकास गोयल ,प्रकाश सक्सेना ,अंकुर गर्ग ,साबू गर्ग मेंसवियर ,मंगलम ज्वेलर्स ,मोनू क्वालिटी ,वैभव अग्रवाल, दीपक साड़ी ,प्रतीक रंगोली ,रस्तोगी टॉयज ,गोपाल शर्मा ,उमेश शर्मा आदि साथ रहे ।