औरंगाबाद : थाना क्षेत्र अंतर्गत पवसरा रोड़ स्थित एक गांव में एक युवक ने शादी करने का झांसा देकर एक युवती का यौन शौषण किया।
गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया। घर वालों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी तो प्रेमी युवक ने युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने का असफल प्रयास किया।
सपर खिन्न होकर प्रेमी ने विवाहिता के अश्लील फोटो वायरल करने के साथ साथ उसके पति को भी भेज दिये। विवाहिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती के पडौस में एक युवक का अपनी मौसी के घर आना जाना था। इसी दौरान युवक ने शादी करने का झांसा देकर युवती से एक होटल में जबरन ले जाकर यौन संबंध स्थापित कर लिये।
युवती के गर्भवती होने पर युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। आरोप है कि युवक ने युवती को ब्लैक मेल करने का प्रयास किया और मांगी रकम ना देने पर उसके अश्लील फोटो विडियो आदि वायरल कर दिये तथा उसके पति को भी भेज दिये।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेन्द्र निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बी बी नगर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। एस एस आई मनेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जांच पड़ताल जारी है।