औरंगाबाद बुलंदशहर : ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर में एक बालिका की असामायिक मौत हो गई। बालिका दो तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी।
चावड मौहल्ले में रविन्द्र सिंह की बेटी अनु उम्र लगभग 16 वर्ष को दो तीन दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने गांव में दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
परिजन उसे बुलंदशहर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन बुद्ववार रात्रि में उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। मृतक सत्तो देवी कन्या हाई स्कूल में कक्षा 11की छात्रा थी।