अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य डा0 जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

बुलन्दशहर 14.09.2023 : आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जाँच समिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य डा0 जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत अनिल कुमार जायसवाल द्वारा बताया गया कि जनपद मुख्यालय क्षेत्र में 23 घंटे, तहसील व नगरीय क्षेत्रों में 17 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घण्टे औसतन विद्युत आपूर्ति की जा रही है, और ट्रांसफार्मर खराब होने के 48 घण्टे के अन्दर बदल दिया जाता है।

जनपद में कुल 107036 ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में गतवर्ष 4153 चोरी के मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गत वर्ष के दौरान 1912 शिकायत पोर्टल पर 11906 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित 7977, बिजली चोरी से सम्बन्धित 451 एवं बिजली बिल से सम्बन्धित 3478 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसके सापेक्ष 11675 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है तथा शेष 290 शिकायतों पर निस्तारण किये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है।

बैठक में डा0 जयपाल सिंह व्यस्त ने जर्जर विद्युत लाइनों को नियमित पैट्रोलिंग कर नवीन लाइन डालने, नवीन विद्युत स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, विद्युत स्टेशनों पर छमता वृद्धि कार्य, ट्रांसफार्मरो की छमता वृद्धि कार्य, पुराने विद्युत स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने समय समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर और जनता से सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। और बकाएदार के कनेक्शन काटने से पूर्व उसको सूचित करने को निर्देशित किया। मा0 सभापति महोदय ने अधिकारियों को सीधे जनता से आपसी सम्बन्ध बनाकर जनता को विद्युत सम्बंधी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत दिए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर मा0 समिति सदस्य कुंवर महाराज सिंह, पूर्व सदस्य विधान परिषद सतीश शर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *