अपना शहर

किसी भी बुखार से घबराएं नहीं, अस्पताल में सुविधाएं उपलब्धः सीएमओ

  • हर बुखार डेंगू नहीं होता, घबराएं नहीं, लक्षण देखकर जांच कराएः डा. रमित
  • संचारी रोगों से बचाव ही इलाज का सबसे बेहतर उपायः मलेरिया अधिकारी

बुलंदशहर, 14 सितम्बर 2023 । जनपद में मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल फीवर के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि इसके लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम है और ओपीडी, टेस्टिंग आदि का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए ओपीडी व टैस्टिंग की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने, संचारी रोगों से निपटने के लिए नियंत्रण व उपचार को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि संचारी रोगों से निपटने के लिए नियंत्रण व उपचार को युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में पर्याप्त बैड, टैस्टिंग और ओपीडी की सुविधा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। सीएमओ के जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बुखार से घबराएं नही, जांच के बाद इलाज करवाएं।

हर बुखार डेंगू नहीं होता, घबराएं नहीं, लक्षण देखकर जांच कराए

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. रमित कुमार ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार का दौर चल रहा है। जांच में बुखार पीड़ितों की प्लेटलेट्स घटी हुई पाई जाती है तो लोग डेंगू की आशंका जताकर घबरा जाते हैं। केवल डेंगू ही नहीं, अन्य साधारण बुखार में भी प्लेटलेट्स घटती है इसलिए डेंगू की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचें। ऐसी स्थिति में नजदीकी अस्पताल जाए और डॉक्टर के परामर्शानुसार दवा लें।

संचारी रोगों से बचाव ही इलाज का सबसे बेहतर उपाय

जिला मलेरिया अधिकारी नज्जर अहमद ने बताया कि व्यक्तियों में एक दूसरे से सीधे संपर्क व भोजन, पानी, हवा आदि माध्यमों से स्थानांतरित होने वाले रोग संचारी रोग की श्रेणी में आते हैं। इनसे बचाव ही इलाज से बेहतर व आसान है। जिसके लिए साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। आसपास गंदगी न होने दी जाए। शुद्ध पानी व ताजे एवं स्वच्छ भोजन का उपयोग हो। मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए पानी का भराव न होने दिया जाए। फ्रिज व कूलर की साप्ताहिक सफाई जरूरी है। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *