सिकंदराबाद : विधायक निधि से क्षेत्र के गांव बुटैना की 200 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया और कहा कि गांव का विकास शासन की प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के गांव बूटेना में विधायक निधि से वर्ष 2023 24 के अंतर्गत9.37 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग जिसकी लंबाई 200 मी का निर्माण सत्तू के मकान से ब्रह्म पुत्र भीमा के मकान एवं ओमप्रकाश कुंवरपाल के मकान तक किया गया। जिसका गुरुवार को विधिवत रूप से स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की लहर है। विधानसभा के प्रत्येक गांव में सड़क ,नाली ,बिजली ,पानी की सुविधा प्रदेश सरकार मुहया करा रही है। इस दौरान उदयवीर सिंह रघुवीर सिंह प्रहलाद सिंह, ओमवीर सिंह ,गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, हरिश्चंद्र शर्मा, परमानंद शर्मा कुमार ,ओमपाल ,ब्रह्मपाल, सतवीर ,राज किशोर ,ओमकार जयवीर,भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
बुटैना में 10 लाख से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…