बुलंदशहर : आज क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने सिकंदराबाद रोडवेज डिपो से हरिद्वार के लिए बस का उद्घाटन विधिवत किया। यह बस पहले सिकंदराबाद से झाझर जाएगी उसके बाद फिर हरिद्वार के लिए रवाना होगी। रोडवेज डिपो से धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए विधायक की कवायत जारी है विधायक ने बताया कि मथुरा वृंदावन हरिद्वार ऋषिकेश बनारस खाटू श्याम समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए बस चलाने को परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है इसी क्रम में सिकंदराबाद डिपो से हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने रोडवेज डिपो में वाटर कूलर का भी विधिवत उद्घाटन किया गया।उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को समय-समय पर आरओ चेक करने का जिम्मा सौंपा। विधायक ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जा रहे है। इससे राहगीर पानी की प्यास बुझा सकेंगे।शुद्ध पेयजल ही स्वस्थ शरीर प्रदान करता है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप दीक्षित,एआरएम गोकर्ण, हरेंद्र पवार,अरविंद दीक्षित,पिंकी वोहरा, अवनीश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो अरुण प्रजापति,नरेंद्र सैनी, कैलाश तितोरिया,सभासद काजल कोरी,साधना शर्मा,संजीव शर्मा,सोनू सैनी आदि लोग मौजूद रहे