अपना शहर

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया

बुलंदशहर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत लोकसभा 14 बुलंदशहर विधानसभा के सिकंदरबाद गांव वीरखेड़ा में आयोजित किया गया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमित सिरोही ने ग्रामीण वासियों के साथ अमृत कलश यात्रा निकाल कर घर-घर से माटी एकत्रित की।

रमित सिरोही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में देश की सत्ता संभाली उसके बाद से उन्होंने राष्ट्र प्रथम एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर तिरंगा जैसे देशवासियों से अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाये जिससे देशवासियों के मन में देश प्रेम भरने का काम किया।

इसके साथ ही उन्होंने देश के अमर शहीदों भूले -बिसरे नायकों को सम्मान दिलाने के लिए अनेक फैसला किया अब इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश शुरू किया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी राजीव त्रिवेदी, भाजपा कार्यकर्ता अमित त्रिवेदी उर्फ भण्डारी के साथ-साथ सेंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

One Reply to “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *