डिबाई : भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेन्द्र शर्मा ने संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों को साथ लेकर डिबाई एसडीएम दीपक कुमार पाल को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्यवाही करने की मांग की।
गजेंद्र शर्मा ने कहा हमारा भारत वर्ष एक धर्मनिरपेक्ष देश है जिसमें ओयो हमारे देश का कल्चर नहीं है यह वेस्टर्न देश के कल्चर का हिस्सा है। डिबाई क्षेत्र के आसपास मानकों को ताक पर रखकर बड़ी संख्या में रोज नये ओयो होटल खुल रहे हैं। जिनमें खुलेआम देह व्यापार का धंधा खूब फल फूल रहा है जो हमारी युवा पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।
घनी आबादी व स्कूलों के नजदीक संचालित ओयो होटल है जिससे आस पास रह रहे युवा वर्ग पर बुरा असर पड़ रहा है। एसडीएम दीपक कुमार पाल जल्दी ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।