- पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
- पीड़िता का कराया चिकित्सीय परीक्षण
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) :ग्राम पालीबेगपुर में एक नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक द्वारा जबरन बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक को हिरासत में ले कर पुलिस ने पीड़िता की डाक्टरी कराई । घटना लगभग बीस दिन पुरानी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पालीबेगपुर निवासी नाबालिग छात्रा जो कि औरंगाबाद झब्बा कालोनी स्थित एक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है अपने घर में अकेली थी। उसके पिता बीमार थे जिसके चलते मां उनको दवा दिलाने बुलंदशहर गयी हुई थी। माता पिता के बुलंदशहर चले जाते के चलते बालिका घर में अकेली थी । उसी समय पड़ोसी गांव भावसी निवासी एक व्यक्ति उम्र लगभग 36 वर्ष जो कि तीन बच्चों का पिता है घर पहुंचा और उसके पिता को पूछने लगा। घर में अकेली बालिका को देख वह जबरन घर में घुस गया और बालिका को डरा धमकाकर कर जबरन मूंह काला कर किसी को बताने या मूंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी देता हुआ चला गया। डरी सहमी बालिका ने घटना के विषय में कुछ भी नहीं बताया।
तीन दिन पूर्व लड़की को गर्भवती पा मां ने कड़ाई से पूछताछ की तो रोती सहमती बालिका ने मां को सब कुछ सच सच बता दिया। पीड़िता की मां बालिका को लेकर रविवार को थाने पहुंची और आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गांव से तत्काल हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बालिका की मंगलवार को गुलावठी चिकित्सालय में डाक्टरी कराई गई है। रिपोर्ट आने पर आरोपी युवक विजय पाल पुत्र भीमसेन पाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। जांच पड़ताल जारी है।