डिबाई : कोतवाली के पीछे शिवदत्त शर्मा पुत्र स्वर्गीय हरप्रसाद शर्मा पिछले कई वर्षों से अपने मकान में रह रहे थे।
आरोप है कि उनके परिचित तीन लोगों ने मकान का बैनामा करा लिया।
आरोप है कि बैनामा के बाद तय शुदा रूपये मकान स्वामी को नही दी गयी और आरोपी मकान खाली कराने का दबाव बनाने लगे।
जिससे मकान स्वामी परेशान रहने लगे और आखिर में 11-9-23 को सुबह अपने ही घर के बरामदे में लगे कुन्दे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।