बुलंदशहर : अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ। मेरठ और मुरादाबाद मंडल के 80-80 गरीब स्टूडेंट्स का हुआ स्कूल में प्रवेश। कक्षा 6 में गरीब बच्चों को दिया गया प्रवेश।
पंजीकृत मजदूर और कोरोना काल में जान गवा चुके पेरेंट्स के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में हुआ प्रवेश।
सीबीएसई पैटर्न पर होगी अटल आवासीय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा दीक्षा।प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया गया।
मुफ़लिस और यतीम बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश।
बुलन्दशहर के चोला स्थित कोन्दू गांव में आधुनिक शैक्षिक संसाधनों से बनाया गया है अटल आवासीय विद्यालय।