अपना शहर

बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए

बुलंदशहर : आज बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवम सुरक्षा पर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित किया जा सके।

इसी क्रम में आज दिनांक 11/09/2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जय प्रकाश यादव के निर्देशन में जिला महिला अस्पताल बुलंदशहर में अध्यक्ष नगर पालिका बुलंदशहर की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 51 नवजात बच्चियों को बेबी किट, मिठाई आदि देकर तथा केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया, माननीय अध्यक्ष महोदया जी द्वारा नवजात बच्ची का केक काटकर आशीर्वाद दिया तथा उपहार दिए गए, कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक विश्नोई, जिला प्रोबेशन कार्यालय बुलंदशहर द्वारा किया गया, श्री अभिषेक विश्नोई द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समाज में लड़कियों के महत्त्व को बताया गया।

इसी क्रम में सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया तथा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को बताया गया। श्रीमती रुचिका महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने का उद्देश्य बताया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल बुलंदशहर द्वारा माताओं और बच्चियों को शुभकामनाएं दी गई तथा बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया साथ ही सभी बच्चियों का टीकाकरण पूर्ण कराने के लिए परिजनों को प्रेरित किया।

श्री जय प्रकाश यादव,जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सभी परिजनों को शुभकामनाएं दी गई तथा बालिकाओं के बेहतर पालन पोषण और शिक्षा हेतु प्रेरित किया। माननीय अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति मित्तल जी द्वारा सभी परिजनों को शुभकामनाएं दी गई, तथा सरकार द्वारा चलाई गई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

माननीय अध्यक्षा जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से श्रीमती पूनम, श्रीमती सुदेश, श्री राजकुमार, श्री अभिषेक विश्नोई, श्रीमती रूबी रानी, श्रीमती रिंकी, श्री अजीत,श्री रामगोपाल आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया गया। रुचिका , महिला कल्याण अधिकारी, महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *