अपना शहर

जहाँगीराबाद हमेशा याद रहेगा: आईपीएस आदित्य बंसल

जहाँगीराबाद : पिछले तीन माह से कोतवाली प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल का विदाई समारोह नगर के एक फार्म हाउस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया, एसपी क्राइम राकेश कुशवाहा व सीओ अनूपशहर अन्विता उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, ब्लॉक प्रमुख पति मनोज प्रधान शामिल हुए।

नगर के सैकड़ों लोगों व कोतवाली के समस्त स्टाफ ने आईपीएस आदित्य बंसल को भाव विभोर होकर विदाई दी जिसके उनकी आंखें भी नम हो उठीं। प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल के विदाई समारोह अत्यंत भाव विभोर ढंग से संपन्न हुआ। विदाई समारोह के दौरान मंच से मुख्यातिथियों ने आईपीएस आदित्य बंसल की कार्यशैली की जमकर सराहना की और उनके लिए पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद तक पहुंचने की कामना भी की।

वहीं आईपीएस आदित्य बंसल ने भी भाव विभोर होकर कहा कि नगर की जनता से उन्हें अपार स्नेह मिला है। वह अपनी नौकरी के दौरान कहीं भी रहें यह कार्यकाल उन्हें हमेशा याद रहेगा। साथ ही नगर की जनता भी उनके दिल और दिमाग में बसती रहेगी।

इसके बाद आईपीएस आदित्य बंसल को नगरपालिक के सभासदगणों, व्यापारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, अधिवक्ताओं, ग्राम प्रधानों, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह व निशान सिंह आदि ने बुके आदि देकर विदाई दी। इस मौके पर समाज सेवी उमेश गुप्ता, सभासद मोहम्मद सुल्तान अंसारी, आदेश शर्मा, मनमोहन अग्रवाल,मनोज शास्त्री,अनीस मलिक,रोबिन चौधरी, ओमप्रकाश लोधी,रामकुमार, राजकुमार, शाहजेब सैफी, संजय सैनी, मुन्नन अंसारी, हरीश शिशोदिया,सपा नेता अजीत हिमाचल सिंह,मुसीर अख़्तर,रजब अली, विनय अग्रवाल,मोहित शर्मा, वसीम सैफी,अखलाक चौधरी, सत्यपाल प्रधान,दिनेश प्रधान,कुँवरपाल प्रधान,अय्यूब प्रधान समेत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने किया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *