अपना शहर

हाई कोर्ट के जज ने किया कचहरी परिसर में पौधारोपण

बुलन्दशहर : दिनांक 09 सितम्बर 2023, जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में पधारे न्यायमूर्ति राजेश चौहान, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ, प्रशासनिक न्यायाधीश बुलन्दशहर ने आज जनपद न्यायालय परिसर में 01 नग नवीन वर्षा जल संचयन ईकाई का निर्माण कार्य एवं 05 नग वर्ष जल संचयन इकाई के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण किया।

न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई के निर्माण कार्य होने से इनके माध्यम से जल संचयन किया जा सकेगा। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति जी के द्वारा जल की महत्ता के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया गया तथा जल संचयन इकाई का निर्माण कराये जाने के लिए जनपद न्यायाधीश सहित पूरी टीम को बधाई दी। न्यायमूर्ति जी के द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इसके उपरान्त माननीय न्यायमूर्ति श्री राजेश चौहान ने न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन न्यायालय भवन का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसमें तैयार किये जा रहे न्यायालय, चैम्बर, कक्षों के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी ड्राइंग/मॉडल का अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह सहित न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *