- बोरे से बरामद हुआ बसपा के पूर्व खुर्जा नगर अध्यक्ष का शव
बुलंदशहर : शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए था स्कूटी सवार हाजी बाबू।
सुबह हाजी बाबू का मोबाइल पुलिस ने कलिन्दीकुंज से किया था बरामद।
पुलिस द्वारा शक के आधार पर हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर शव किया बरामद।
हिरासत में लिए गए आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है खुर्जा पुलिस।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के उस्मापुर में नाले से बोरे से बरामद हुआ शव।
बता दें कि फल सब्जी विक्रेता हाजी बाबू खुर्जा फल सब्जी मंडी में फल सब्जी विक्रेता का काम करते हैं जो शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे घर से सब्जी मंडी को निकले थे और अपनी दुकान पर पहुंचे दुकान पर पहुंचने के बाद मंडी से करीब 1:00 बजे बाहर निकले और एक हलवाई की दुकान से मिठाई भी खरीदी थी और फिर वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था हाजी बाबू।
हाजी बाबू के घर पर न पहुंचने पर परिजनों ने आज ही बाबू की खोज बनी शुरू की लेकिन हाजी बाबू का कहीं पता नहीं चला किसी अनहोनी के दर से परिजनों ने खुर्जा नगर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शुरू की और शक के आधार पर हिरासत में लिए गए आरोपी की निशानदेही पर गहन पूछताछ के बाद उस्मानपुर के नाले से बोर में बंद हाजी बाबू का शव बरामद किया। और शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।
वहीं परिजनों का कहना है कि हाजी बाबू कल फल सब्जी मंडी अपनी आढ़त की दुकान से निकले थे और रास्ते में उन्होंने एक दुकान से मिठाई भी खरीदी लेकिन उसके बाद वह गायब हो गए काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो उन्होंने नगर कोतवाली में शिकायत की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया और हाजी बाबू का शव आज बोर में बंद एक नाले से बरामद किया परिजनों का कहना है कि उनके गले में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगा कर मारपीट कर हत्या की गई है।