- अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी का मामला,छात्रा ने प्रधानाचार्य को दिया प्रार्थना पत्र
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : भले ही योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीट रही हो अध्यापक अपनी मानसिकता में कोई बदलाव लाने को तैयार नहीं हैं।
क्षेत्र के अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में कक्षा नौ (इ) की एक छात्रा माही सिंघल पुत्री केशव सिंघल को शनिवार को कला अध्यापक दिनेश शर्मा ने पूरी क्लास के समक्ष पीट डाला।
माही ने बताया कि उसकी कक्षा में एक पोस्टर सरस्वती माता का फटा पाया गया था। कला अध्यापक दिनेश शर्मा ने एक अन्य अध्यापक विजेंद्र सिंह के खिलाफ बच्चों से एक एप्लिकेशन लिखने और अपने हस्ताक्षर करने का फरमान सुनाया।
कुछ बच्चों ने एप्लिकेशन पर अपने हस्ताक्षर कर दिए जबकि माही सिंघल ने यह कहते हुए हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया कि पोस्टर विजेंद्र सर ने नहीं फाड़ा है मैं इस पर हस्ताक्षर नहीं करुंगी।
इस बात पर खफा होकर दिनेश शर्मा ने माही की भरी क्लास में पिटाई कर डाली और जबरन शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करा लिये। बालिका रोती हुई प्रधानाचार्य के आफिस पहुंची और अपनी व्यथा प्रधानाचार्य को सुनाई। प्रधानाचार्य ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।