- घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस को दी तहरीर
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : मेन सदर बाजार स्थित अग्रवाल ज्वैलर्स की दुकान से शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात महिला ने लगभग तीस हजार रुपए के सोने के कुंडल उड़ा लिये।
शुक्रवार को कस्बे में पैठ लगती है इसलिए बाजार में भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है क्योंकि आसपास के गांव देहात से काफी लोग खरीददारी करने आते हैं।
विनोद कुमार अग्रवाल की दुकान पर लगभग दो बजे कुछ महिलाएं ज्वैलरी खरीद रही थीं। विक्रेता और उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने जेवरात दिखाये।
इसी दौरान एक महिला जिसने पीला दुपट्टा ओढ रखा था और साड़ी पहने हुए थी ग्राहक के रूप में वहां आई और जेवरात देखने लगी।
अवसर पाकर उस महिला ने सोने के कुंडल उठाये और दुकान दार की नजर बचते ही कुंडल लेकर चलती बनी।
महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार को कुंडल चोरी चले जाने की जानकारी मिली।
काफी देर तलाश करने के बाद भी महिला का पता नहीं चल सका। घटना सीसीटीवी में कैद है। विक्रेता ने पुलिस को तहरीर दी है। चोरनी का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
यह भी जानकारी मिली है कि इसी महिला ने इस घटना से थोड़ी देर पहले मेन सदर बाजार स्थित एक अन्य सर्राफ की दुकान से चांदी की सैंपल चुराई थी लेकिन दुकानदार ने महिला को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाबजूद सैंपल छीन कर महिला को जाने दिया था।