अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक

बुलन्दशहर : आज सुविधाओं के अभाव में प्रतियोगिताओं की तैयारी न कर पाने वाले ऐसे युवाओं के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे-सिविल सेवा परीक्षा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि पाठयक्रमों हेतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर निःशुल्क कोचिंग दिलायी जा रही है। जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत डायट एवं डीएवी डिग्री कॉलेज परिसर में निःशुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने के लिए कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में युवाओं को दी जा रही शिक्षा के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए अध्यापकों की तैनाती सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करायी गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जरूरतमंद, गरीब एवं संसाधनों से वंचित बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता हेतु सहायता दिलाये जाने हेतु इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।

इसके साथ ही कोचिंग क्लास की भी प्रभावी मोनिटरिंग कर दी जा रही शिक्षा को परखा जाए। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के युवा अधिकारी जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होकर अधिकारी बने हैं उनके अनुभवों एवं शिक्षा का लाभ बच्चों को दिलाये जाने के लिए कोचिंग में सेशन रखा जायें जिससे वह भी बच्चों को सफलता के गुर बता सके।

बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, प्रशिक्षु आईएएस प्रफुल्ल शर्मा, डीडीओ सुभाष नेमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *