बुलंदशहर (जावेद खान) : आज कांग्रेस जिला कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा – भारतीय जनता पार्टी हमेशा अमीरों की पार्टी रही है। गरीब जनता से उसे कोई लेना देना नहीं है सिर्फ झूठे प्रलोभनों से भोली-भाली जनता को छला गया है। मोदी सरकार इलेक्शन से ठीक पहले सलेंडर पर 200 रुपए कम करके अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि वो भूल गई है कि सलेंडर के अलावा आज आटा दाल चावल मसाले सरसों का तेल आदि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं। घरेलू रोज मर्रा की जरूरत का वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण आम आदमी का जीवन यापन दूभर हो गया है। 2014 में सलेंडर की कीमत मात्र 410 रु में मिलने वाला सलेंडर भाजपा सरकार में 1150 रु का हो गया, साथ ही 2020 में सब्सिडी बंद कर सब्सिडी से जनता को मिलने वाले लाभ से भी गरीब जनता को वंचित कर दिया गया। जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में सलेंडर आज भी मात्र 500 रुपए में मिल रहा है।
आगे उन्होंने कहा अगर आंकड़ों की बात करें तो भाजपा जब से सत्ता में आई है महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे गरीब जनता की कमर टूट चुकी है। पिछले साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर 31.37 करोड़ लोगों से 833640 करोड़ रुपए भोली-भाली जनता से लूटे है। इसके साथ ही हमारी उज्ज्वला बहनों से भी 2017 से अब तक 66207 करोड़ रुपए लूटे गए हैं। आने वाले 5 राज्यों में औश्र लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए गए हैं। लेकिन अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।
चौधरी नरेन्द्र सिंह,मोईन ख़ान,मनीष चतुर्वेदी,डॉ सुजात अली ,डॉ सुशील शर्मा,साजिद सैफ़ी ,और आस मो क़ुरैशी प्रैस वार्ता में साथ रहे।