- लखावटी क्षेत्र प्रथम अनूपशहर उपविजेता
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना में शुक्रवार को एक दिवसीय जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य नानक चंद ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में खुर्जा जहांगीराबाद लखावटी गुलावठी आदि क्षेत्रों के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बालक और बालिका वर्गों में प्रतियोगिता अंडर 17 तथा अंडर 19 में संपन्न कराई गई।
अंडर 19 बालक वर्ग 72 किलोग्राम में ललित,68 में हेमंत 65 में दीपांशु 60 में दुष्यंत तथा 55में हिमांशु ने बाजी मारी। ये सभी बच्चे लोक किसान इंटर कालेज ईलना के छात्र हैं। बालिका वर्ग में मधु, रेनू और रितू अव्वल रहीं।
अंडर 17में अजय राहुल विनीत और अमन ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता में अनूपशहर क्षेत्र उपविजेता रहा।
इस अवसर पर अजय तिवारी, हरकेश सिंह दीपक कुमार, चंचल,नागर, नेमपाल सिंह अंकुर शर्मा रविन्द्र सिंह कपिल सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।