- कडे मुकाबले में 167 वोटों से हराया निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिंकी को
- उसमा रहीं 551 वोट पाकर तीसरे पायदान पर
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : ग्राम सराय छबीला में ग्राम प्रधान पद के लिए कराये गये उपचुनाव में मालती देवी पत्नी मुकेश कुमार ने विजय श्री हासिल की है। मतों की गिनती निर्वाचन अधिकारी ग्रीस कुमार की देखरेख में ब्लाक मुख्यालय लखावटी पर शुक्रवार को हुई। पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर तीन उम्मीदवार मैदान में थीं। जिनमें मालती पत्नी मुकेश कुमार ने 1660, पिंकी पत्नी अमरपाल ने 1493 तथा उसमा पत्नी नदीम ने 551 मत प्राप्त किए। 123मत अवैध घोषित किए गए। सी ओ पूर्णिमा सिंह ने भी मतों की गिनती के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी।
विदित हो कि 2020में संपन्न कराये गये चुनाव में साबरीन पत्नी निजाम ने विजय हासिल की थी लेकिन उन्होंने जाति प्रमाण पत्र फर्जी दाखिल किया था। गांव निवासी अनुराग शास्त्री ने मामले की शिकायत शासन और जिला प्रशासन से की थी जिसपर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर जांच पड़ताल कराई । जांच में शिकायत सही पाई जाने पर जिलाधिकारी ने फरवरी शुरू में साबरीन के निर्वाचन को निरस्त कर रिक्त पद घोषित किया था। इसके चलते पुनः निर्वाचन कराया गया था जिसमें मालती देवी ने विजय हासिल की।