अपना शहर

जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंदिरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व किया गया पैदल मार्च

बुलंदशहर : दिनांक 06.09.2023 की रात्रि को जन्माष्टमी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती पूर्णिमा सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खाटू श्याम मन्दिर, गंगा मन्दिर, राजराजेश्वर मन्दिर आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत कोतवाली नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट व नगरपालिका ईओ, थाना प्रभारी कोतवाली नगर,महिला थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

Loading

Spread the love

2 Replies to “जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंदिरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व किया गया पैदल मार्च

  1. My coderr iis rying too persuade mme tto move to .net from PHP.
    I have always disliked tthe dea because of tthe expenses.
    Butt he’s tryiong nne the less. I’ve been using WordPress on numerous websiites
    foor abou a year and am anxious abolut switching tto anothger platform.
    I haave hear fantastic things about blogengine.net.
    Is there a way I can import alll mmy wordpess posfs iinto it?
    Any heslp wouyld bee greatly appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *