बुलंदशहर : कोतवाली नगर की पुलिस चौकी जज कंपाउंड और पुलिस चौकी मामन चुंगी मोहनकुटी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर नहर में मिले 2 अज्ञात पुरुष शवों की पहचान नहीं हो पाने पर पुलिस की सूचना पर गुरुवार शाम को विभिन्न त्यौहारी व्यस्तताओं के बावजूद राष्ट्र चेतना मिशन टीम द्वारा विधिवत अन्तिम संस्कार किया गया…….
इस पुण्य कार्य में कांस्टेबल सर्वेश मलिक, कांस्टेबल जय प्रकाश सहित संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, नगर संयोजक विकास सिंह, सह नगर संयोजक रवि पाल, रामअवतार लोधी, अजयवीर भाटी, सुमित चौधरी, महेश लोधी आदि सम्मिलित रहे…..