अपना शहर

जेडी ने किया सीएचसी लखावटी का निरीक्षण

  • स्वास्थ्य उप केन्द्र चरौरा मुस्तफाबाद का भी लिया जायजा
  • डेंगू मलेरिया आदि पर जागरूकता और प्रभावी नियंत्रण हेतु दिए कड़े निर्देश

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : मेरठ मंडल के जे डी स्वास्थ्य डा राजेन्द्र सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर टीम के साथ पहुंच कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने सभी ए एन एम,सी एच ओ, फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एच डब्ल्यू सी,छाया वी एच एस एन डी, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जे डी अपनी टीम के साथ एच डब्ल्यू सी स्वास्थ्य उपकेंद्र चरौरा मुस्तफाबाद पर पहुंचे तथा छाया एकीकृत वीएच एस एन डी सत्र का निरीक्षण किया तथा सी एच ओ द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देश दिए तथा मच्छर जनित रोगों डेंगू और मलेरिया आदि के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण दल में अंबरीष कुमार रीजनल मैनेजर, अखिलेश चौहान मंडलीय फैमली प्लानिंग और मैनेजर, प्रदीप कुमार मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार शामिल रहे।

मंडलीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी और उपकेंद्र चरौरा मुस्तफाबाद के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। सी एच सी लखावटी प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह ने टीम को निरीक्षण कराया। बी पी एम जावेद खान, अंकित कुमार डाटा आपरेटर आदि मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

One Reply to “जेडी ने किया सीएचसी लखावटी का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *