- अधिकारियों ने तमाम व्यवस्था दुरुस्त पायी, किया गौपूजन
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : जिला अर्थ व सांख्यिकी अधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव और अपर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी यक्ष गौतम ने गुरुवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरजावली पहुंच कर अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गौशाला में 34 गौवंश मिले जिसमें 14 पर टैग नहीं पाये गये। गौशाला में साफ सफाई बेहतर ढंग से मिली। तथा पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और लगभग दो सौ कुंटल भूसा भी मौजूद पाया गया। गौशाला में केयर टेकर भी उपस्थित मिले। रात्रि में प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने के कड़े निर्देश दिए गए।
जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गौ माता का यादव ने पूजन किया और गुड़ खिलाया।
यादव ने बताया कि गौशाला में स्टाक रजिस्टर नहीं मिला जिसके चलते स्टाक रजिस्टर रखने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने व्यवस्था को सुचारू और संतोष जनक बताया।
ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।