- पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत के चालीसवें दिन शिया समुदाय के लोगों ने गुरुवार को चेहल्लुम जुलूस निकाला। सैयद कुर्बान अली के इमाम बाडे से जुलूस का आगाज हुआ। जुलूस की अगुवाई अलम उठाये लोग कर रहे थे। शिया शोगवारो ने शोक के प्रतीक काले वस्त्र धारण कर नंगें पैरों चलते हुए मातम शुरू किया और हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत पर रंजोगम का इजहार किया। मातमी जुलूस स्याना रोड होता हुआ कर्बला पहुंचा। कर्बला पर शोगवारो ने जोरदार मातम किया। और ताबूत को सुपुर्द ए खाक कर तब्बरूख तकसीम कर समापन किया।
इससे पूर्व बुद्ववार की रात्रि में हजरत अब्बास का जुलजुला जुलूस निकाला गया जो कि बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर किले वाले इमामबाड़े पहुंच कर संपन्न हुआ।
क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा आदि ने मौजूद रहकर कड़ी चौकसी बनाए रखी। इस अवसर पर शाहिद नक़वी,हसनैन अब्बास नकवी गुड्डू मोहम्मद आमिर करार हुसैन,हसन हुजूर अबूतालिब मेहराज ,पोलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसी के साथ मोहर्रम का विधिवत समापन हो गया। मोहर्रम शांति और सद्भावना पूर्वक संपन्न हो जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।