बुलंदशहर : आज जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में CM डैश बोर्ड के प्रशिक्षण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को CM डैशबोर्ड का प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को आम जन तक समयबद्ध, गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराई जाने हेतु सभी विभागों की सेवाओं योजनाओं परियोजनाओं को ऑनलाइन इंटीग्रेट कर माननीय मुख्यमंत्री जी की समीक्षा हेतु CM डैशबोर्ड विकसित किया गया है जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं तथा विभागों की योजनाओं/परियोजनाओं में अधिकारियों के योगदान व प्रदर्शन के आधार पर रेंकिंग की जाएगी।
शासन एवं निदेशालय स्तर पर विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक भी CM डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचना के आधार पर की जाएगी तथा जनपद में विभिन्न स्तर के अधिकारियों द्वारा माह में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाएगी जो प्रतिमाह पोर्टल पर जारी की जाएगी। ग्रेडिंग एवं रैंकिंग हेतु प्रणाली में अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए आज जनपद स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि सभी सम्बंधित विभागों को प्रयास करना है कि शासन की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक सुगमता से पहुंच सके। समस्त अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं व उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की स्वयं समीक्षा करें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी सप्ताहिक रूप से प्रत्येक योजना की समीक्षा की जायेगी।
इस मौके पर सीडीओ श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।