अपना शहर

मोदी एवं योगी सरकार सफाई कर्मचारियों के हित में कर रही कार्य, अधिकारी योजनाओं का लाभ स्वच्छकारो तक पहुंचाएं : मकवाना

बुलंदशहर : आज सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा जिला कलेक्ट सभागार बुलंदशहर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार हाथ मैला उठाने वाले स्वच्छ कारों एवं उनके आश्रितों को प्रशिक्षण दिलाने एवं स्वरोजगार के लिए रुपए 50 लाख तक के ऋण सुविधा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम भारत सरकार के माध्यम से प्रदान कर रही है जिसका लाभ उठाकर स्वच्छ कर अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं किंतु जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बुलंदशहर में सरकार की इन योजनाओं का लाभ उचित प्रकार से नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए मान्य सदस्य द्वारा नाराजगी प्रगट की गई तथा सफाई कर्मचारियों की बस्ती में शिविर लगाकर योजनाओं के जागरूकता करने की आवश्यकता है तथा सरकार की योजनाओं का सफाई कर्मचारियों को भी लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए नगर पालिका परिषद बुलंदशहर एवं अन्य पालिकाओं को भी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए तथा आउटसोर सफाई कर्मचारियों को समय से सरकार द्वारा निर्धारित वेतन इपीएफ ईएसआई एवं अवकाश आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को मात्र ₹6000 वेतन दिए जाने पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए न्यूनतम मजदूरी एवं अन्य सुविधाएं दिलाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट कहना है की सफाई कर्मचारियों को उनका पूरा वेतन दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए किंतु अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत से कई जगह उनका पूरा वेतन और अन्य सुविधाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है जो अधिकारी सरकार की योजनाओं का लाभ सफाई कर्मचारियों को दिलाने में लापरवाही बरतेंगे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

मकवाना ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सफाई कर्मचारी वर्ग के लोगों को भी आवास उपलब्ध कराए जाएं तथा उनकी बस्तियों में सामुदायिक भवन एवं सड़कों आदि का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी बुलंदशहर, सिटी मजिस्ट्रेट एसडीम बुलंदशहर अपर पुलिस अधीक्षक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुलंदशहर एवं पालिकाओं के अधिकारी समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग एपीडीपीआरओ जिला पंचायत जल निगम जिला सूचना अधिकारी बुलंदशहर विभागों के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि के तौर पर यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र मोहन राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री विनय कुमार गौरव भाजपा जिला मंत्री श्री कमल मकवाना श्री तुषारदीप मकवाना पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना उत्तर प्रदेश श्री सुदेश कुमार जिला उपाध्यक्ष मोर्चा श्री गौतम कुमार, श्री प्रशांत कुमार सभासद देवपुरा श्री संयम कुमार श्री राजू श्री विकास कुमार श्री नवीन कुमार श्री शिव कुमार श्री जयप्रकाश श्री सुधीर कुमार श्री राजेश कुमार श्री ब्रह्माकुमार श्री सोनी कुमार खुर्जा श्री विपिन बेनीवाल प्रदेश अध्यक्ष वाल्मीकि युवा मोर्चा श्री रिंकू सूद प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश श्री विनोद कुमार वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेश कुमार श्री राम कुमार तथा समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों एवं समाज के लोगों द्वारा मान्य सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी भारत सरकार का भव्य स्वागत किया गया।

सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य भारत सरकार श्री भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा देवीपुर बाल्मीकि बस्ती एवं मोहल्ला साठा वाल्मीकि बस्ती का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया तथा दोनों बस्तियों में सामुदायिक भवन बनाए जाने के तथा सड़कों आदि की मरम्मत एवं विकास कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुलंदशहर समाज कल्याण विभाग को दिए गए बस्ती भ्रमण में एसडीएम बुलंदशहर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुलंदशहर परियोजना अधिकारी डूडा तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बस्ती भ्रमण के दौरान समाज के लोगों द्वारा श्री मकवाना जी का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत भी किया गया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *