अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने गौआश्रय स्थलों हेतु नामित जोनल/सेक्टर/प्राधिकृत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई

बुलन्दशहर : दिनांक 06 सितम्बर 2023: आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं गौआश्रय स्थलों हेतु नामित जोनल/सेक्टर/प्राधिकृत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं, कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में कराये जा रहे कायाकल्प के शेष कार्यो की विकास खण्डवार समीक्षा की गई। शहरी क्षेत्रों में आने वाले परिषदीय विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी ईओ नगर पालिकाओं को निर्देशित किया गया कि 02 अक्टूबर 2023 तक नगर पालिका क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कायाकल्प अभियान के सभी पैरामीटर के आधार पर कार्य पूर्ण कराये जायें। कोई भी विद्यालय कायाकल्प के पैरामीटर से छूटने नहीं पाये। इसके साथ ही सभी ईओ को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका द्वारा संचालित गौशालाओं के गौवंशों के संरक्षण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर नगर में आवारा गौवंशों के घूमते मिलने पर उन्हें तत्काल पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाये। यदि इसके बाद भी गौवंश सड़क पर घूमते पाये जाते हैं तो संबंधित के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। पशु चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि गौवंशों को पकड़वाने के लिए संबंधित नगर पालिका के अधिकारियों से समन्वय कर टीम के साथ गौवंशों को पकड़वाया जाये। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए ईओ एवं डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।

जनपद में संचालित गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण एवं देखरेख के लिए गौशालाओं को जोनल/सेक्टर के रूप में बांटकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए जोनल/सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की गई। जोनल/सेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार गौशालाओं में की जाने वाली शेड, पडंजा, नर-मादा गौवंशों को पृथक-पृथक रखना, भूसा-चारा की उपलब्धता, पेयजल आदि अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराते हुए निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। गौशालाओं में यदि क्षमता से अधिक गौवंशों को संरक्षित किया गया है तो वहां से अतिरिक्त गौवंशों को दूसरी गौशालाओं में भिजवाया जाये। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी गौवंशों का शत प्रतिशत ईयर टैग कराया जाये। सभी बीडीओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पराली नहीं जलाये जाने तथा पराली को गौशालाओं में दान दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। साथ ही सभी बीडीओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पराली नहीं जलाये जाने एवं पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से रोकथाम के विषय पर गोष्ठी आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाये। साथ ही उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि डी कम्पोजर का वितरण संबंधित कृषकों को नियमानुसार शीघ्रता से सुनिश्चित करें। बरसात के मौसम के कारण सड़कों मंे हुए गड्ढे आदि को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्रता से भरवाये जाने हेतु नगर पालिका एवं लो0नि0वि0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में सीडीओ श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

One Reply to “कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने गौआश्रय स्थलों हेतु नामित जोनल/सेक्टर/प्राधिकृत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई

  1. Yesterday, while I was at work, my sister stole my apple ipad and tested to see if it can survive
    a 25 foot drop, just so she can be a youtube sensation. My iPad is now broken and she has 83 views.

    I know this is totally off topic but I had to share it with someone!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *