राजकीय मैडिकल कॉलेज के अधीन बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय एवं कस्तूरबा महिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों को दिये जा रहे उपचार, व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का जायजा
बुलन्दशहर : दिनांक 06 सितम्बर 2023 : आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्री विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार के साथ प्रातः 10.20 बजे औचक रूप से कल्याण सिंह राजकीय मैडिकल कॉलेज के अधीन बाबू बनारसी दास जिला चिकित्सालय एवं कस्तूरबा महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों को दिये जा रहे उपचार, व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान गहनता से सभी वार्डो, चिकित्सा कक्षों में जाकर मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली गई। आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए कक्ष, वार्ड में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए पृथक-पृथक कक्षों में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखकर दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान समय में मरीजों की संख्या बढ़ने पर अत्यधिक मरीज अस्पताल आने पर मरीजों को समुचित उपचार दिलाये जाने के लिए अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों को मरीजों को उपचारित करने के लिए व्यवस्थित रूप से ओपीडी करने के लिए तैनात करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों से मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है जिसके कारण जिला अस्पताल में अत्यधिक मरीज आ रहे हैं इसके लिए व्यवस्था बनाकर मरीजों को उपचारित किया जाये। पर्ची काउन्टर पर भी अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मरीजों के पर्चे बनाये जायें तथा पर्चा बनाते समय उन्हें किसी कक्ष में चिकित्सक के पास जाना है उसके बारे में भी सूचित किया जाये।
वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सकों दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली गई। निर्देशित किया गया कि वार्ड में भर्ती मरीजों का नियमित चैकअप करते हुए उपचार दिया जाये। इसके साथ ही शौचालय में गन्दगी मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शौचालय, वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों एवं बुखार के मरीजों के दृष्टिगत सीएमओ एवं प्राचार्य तथा सीएमएस को निर्देशित किया गया कि ओपीडी परिसर में प्रत्येक कक्ष में चिकित्सक को कक्ष में बैठाया जाये।
एक कक्ष में एक से अधिक डॉक्टर को न बैठाया जाये ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीजों को आसानी से डॉक्टर द्वारा देखकर उपचार दिया जा सके। आईसोलेशन कक्ष में बनाये गये डेंगू वार्ड का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि डेंगू मरीजों को आवश्यकतानुसार भर्ती करते हुए उनकी उचित देखभाल एवं उपचार किया जाये। डेंगू से बचाव के लिए अस्पताल में रखे कूलर एवं ऐसे स्थानों जहां पर पानी जमा हो सकता हैं को साफ कराकर विशेष ध्यान रखा जायें कि पानी किसी भी दशा में एकत्रित न होने पाये। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध दवाओं की एक्सपाइयरी तिथि को देखा गया। सीएमएस द्वारा बताया गया कि दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही चिकित्सालय परिसर में जनऔषधि केन्द्र भी खुला हुआ है जहां पर मरीजों को दवायें उपलब्ध करायी जा रही है।
बच्चों के टीकाकरण कक्ष एवं जानवरों के काटे जाने पर लगाये जाने वाली वैक्सीन के लिए निर्धारित कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए वैक्सीन की उपलब्धता एवं प्रतिदिन किये जा रहे टीकाकरण/वैक्सीनेशन की संख्या के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। आज निरीक्षण के समय तक 53 लोगों को कुत्ते काटने की वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। नेत्र परीक्षण कक्ष एवं नेत्र ओपीडी कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। डॉ0 पी0के0 झा नेत्र विशेषज्ञ का कक्ष बन्द पाया गया। सीएमएस द्वारा बताया गया कि नेत्र चिकित्सक विगत डेढ माह से छुट्टी पर चल रहे हैं। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि संबंधित का स्पष्टीकरण लेकर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया गया, मौके पर दो चिकित्सक अल्ट्रासाउण्ड करते हुए मिले। निर्देशित किया गया कि आने वाले मरीजों का तत्काल अल्ट्रासाउण्ड किया जाये। अस्पताल परिसर में स्थापित दो ऑक्सीजन प्लान्ट का भी निरीक्षण करते हुए प्लान्ट को चलवाकर उनके क्रियाशील होने के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि दोनों प्लान्ट को समय-समय पर चलाकर चैक किया जाये। सीएमएस को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर, वार्डो, कक्षों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। जगह-जगह डस्टबिन रखवायी जाये ताकि कूड़ा इधर-उधर न फेंका जाये।
कस्तूरबा महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की उपस्थिति, महिला मरीजों को दिये जा रहे उपचार, टीकाकरण, वैक्सीनेशन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। एमएनसीयू, एसएनसीयू कक्षों में उपचार पा रहे नवजात शिशुओं के विषय में भी चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी हासिल की। सीएमएस को निर्देशित किया गया कि एसएनसीयू में भर्ती नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य लाभ के विषय में बाहर बैठे उनके परिजनों को समय-समय पर अद्यतन स्थिति से अवगत अनिवार्य रूप से कराया जाये। साथ ही निर्धारित समय पर बाहर के सीसे से परिजनों को उनके नवजात शिशुओं को दिखाया भी जाये। निरीक्षण के समय स्टाफ नर्स जैनब, कश्मीरी अनुस्थित पाये जाने पर उनका स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार फार्मासिस्ट शोभित भी अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, प्राचार्य मैडिकल कॉलेज डॉ0 मनीषा जिन्दल, सीएमएस डॉ0 राजीव प्रसाद, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ0 राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
https://steemit.com/tech/@fesfo/woke-ns
https://steemit.com/tech/@fesfo/techhov
https://steemit.com/tech/@fesfo/pafi-oke
https://steemit.com/tech/@fesfo/6e1z3a-pafi-jakarta-timur
https://ictnn.ir/gear/smartphone/%d9%87%d9%88%d8%a7%d9%be%db%8c%d9%85%d8%a7%db%8c-%da%86%d8%a7%d8%b1%d8%aa%d8%b1-%da%86%db%8c%d8%b3%d8%aa%d8%9f-ictnn.html
Hi my friend! I want to say that this article is amazing, nice written and come with approximately all significant infos.
I would like to look more posts like this .
I absolutely love your site.. Pleasant colors & theme.
Did you build this site yourself? Please reply back as I’m hoping to create my very own blog
and would love to find out where you got this from or what the
theme is named. Thank you!
An impressive share! I’ve just forwarded this onto a
coworker who had been doing a little homework on this.
And he in fact bought me breakfast simply because I discovered
it for him… lol. So let me reword this…. Thanks for the meal!!
But yeah, thanx for spending time to discuss this issue here on your
web page.
It’s hard to come by well-informed people on this topic, however,
you seem like you know what you’re talking about!
Thanks
Oh my goodness! Incredible article dude! Many
thanks, However I am encountering problems with your RSS.
I don’t know the reason why I am unable to join it.
Is there anybody else having identical RSS issues?
Anybody who knows the solution will you kindly respond?
Thanks!!
Wow, this paragraph is nice, my sister is analyzing such
things, therefore I am going to let know her.
This page certainly hass all thhe information I needed concerning this subject and
didn’t know whoo to ask.
First offf I would llike to saay awesome blog! I had a
quick question in which I’d like tto ask if you don’t
mind. I wwas cyrious tto fid outt hhow you centesr youjrself and clear
your thoughts prior tto writing. I’ve had trtouble clearinjg mmy
thought in gettihg myy ideass outt there. I truly ddo take pleasure in writing however iit jist seem liuke
the first 10 tto 15 minutess tenhd too be wwasted simply just trying
too figurte ouut hoow too begin. Anyy suggestions oor tips?
Thanks!
Amazing things here. I am very happy to peer your post.
Thanks so much and I’m having a look ahead to touch you. Will you kindly drop me a e-mail?