बुलंदशहर : आज सनातन धर्म बचाओ संघर्ष समिति, बुलन्दशहर ने आज बुद्धवार 6 सितम्बर को जिलाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा।
विषय:- तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान से सनातन धर्म को नुकसान पंहुचाने पर कार्यवाही एवं सजा दिलाने हेतु।
उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर अकाउंट) में लिखा कि ऐसे शून्य इतिहास वाले सनातनियों को जनता के सामने उजागर करने के लिए डीएमके के कामरेड को साधुवाद। हम फासिस्टों को चुनावी मैदान में हराएंगे और सनातन को खत्म करेंगे। उदयनिधि ने सम्मेलन में यह भी कहा कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है, इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। वह नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं।
भारत की 80 प्रतिशत आबादी, जो सनातन धर्म का पालन करती है। उसके लिए घोर आपत्तिजनक बयान और नर संहार की बात सीधे सीधे भारतीय संविधान को चुनौती है और ऐसे लोग सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की साजिश में एक अहम रोल निभा रहे हैं। ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू हितों और हिंदू धर्म की अवहेलना करते हैं और आगे भी करते रहेंगे क्योंकि इनकी बुनियादी सोच ही हिंदू विरोधी है।ऐसे लोग देश की अखंडता एवं एकता के लिए घातक हैं और इन पर कठोर कार्यवाही बेहद जरूरी है जिससे देश में शांति कायम रह सके।
इस मौके पर रविन्द्र शर्मा ,शैलेन्द्र परमार,पुष्पेंद्र सिंह, के प्रसाद, सौरव, अमित लोधी,सुमित शर्मा, गजेंद्र,लवनेश ठाकुर,मोहित कपासिया,लोकेंद्र, कुमार,सोनू सिंह,जितेन्द्र सिंह,अनूप, प्रशांत, रेमो, रिंकू, सोनू, प्रिंस, समेत दर्जनों सनातनी सम्मलित रहे।
читати https://tvory.predmety.in.ua/