बुलंदशहर : आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बराल में भगत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे देर रात्रि फाइनल महामुकाबला खेला गया जिसमें क्षेत्रीय टीमो ने प्रतिभाग किया और सभी टीमों का अच्छा प्रदर्शन रहा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह उपस्थित रहे।
विधायक लक्ष्मी राज सिंह जी ने कहा की आज के दौर में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है ग्रामीणों द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहना कदम है इस दौरान विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।
बराल दिनेश क्लब टीम प्रथम स्थान पर पहुचकर विजेता रही। बराल टीम को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विजेता कप्तान को बड़ी ट्रॉफी व 2100 रुपए नगद राशि और प्रत्येक खिलाड़ी को गोल्ड मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उपविजेता टीम विशाल क्लब के कप्तान को विशेष पुरुष्कार से व प्रत्येक खिलाड़ी को सिलबर मेडल देकर सम्मानित किया जिसमें दर्शको की सख्या अनुमानित 2000 हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री तनुज सनातनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा हिमान्शु तोमर , आयोजक देवेंद्र कुमार, व्यवस्था प्रमुख ब्रजेश कुमार गौतम, डॉक्टर मुंशी लाल, डॉक्टर नायारण सिंह, रामभूल सिंह तोमर, रवींद्र शर्मा, कपिल रेफरी ,मुनेंद्र रेफरी, छोटे तोमर, अरुण प्रजापति अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।