- घर घर सजे कन्हैया लाल श्रृद्धालुओं ने रखा सारे दिन का उपवास
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास और धूमधाम से श्रृद्धा पूर्वक मनाया गया।
धार्मिक जनों ने सारे दिन उपवास रखा। अधिकांश घरों में बच्चों और ग्रहणियों ने बड़े ही चाव से कन्हैयालाल की झांकियां सजाईं।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर सहित लगभग सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
नागेश्वर मंदिर परिसर में नीशु बांगा एंड कंपनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है।
पूरे मंदिर परिसर को सेवा दारो ने आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है।
मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव संपन्न कर धार्मिक जनों द्वारा चंद्रमा को अर्ध्य देकर उपवास का समापन किया जायेगा।
जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को भी मनाया जायेगा।