बुलंदशहर : में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से एक कैंप मंडी फतेहगंज स्थित जिला अध्यक्ष नरेश गोयल के प्रतिष्ठान पर लगाया गया श्रम परिवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार ने उपस्थित व्यापारियों को बताया की भारत सरकार द्वारा व्यापारियों के यहां कार्यरत कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना है जिसमें कर्मचारियों को₹200000 का एक्सीडेंटल बीमा और 60 वर्ष आयु के बाद₹3000 प्रति महीना के हिसाब से पेंशन मिलेगी इस योजनामें कर्मचारी के बैंक खाते से एक न्यूनतम रकम उसकी आयु के अनुसार ली जाएगी जिसमें उसके बराबर की राशि भारत सरकार द्वारा भी जमा की जाती हैप्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि शभारत सरकार की इस योजना से कर्मचारियों को अत्यंत लाभ प्राप्त होगी किसी भी अप्रिय घटना होने पर परिवार को एक सहानुभूति राशि प्राप्त होगी और एक निश्चित राशि नॉमिनी को मिलती रहेगीजिला अध्यक्ष नरेश गोयल द्वारा सभी पदाधिकारी से अपने कर्मचारियों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया गयाशांतनु चतुर्वेदी (कार्यालय सहायक )का कैंप में विशेष योगदान रहाजिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल जिला सचिव सुमित महेश्वरी जिला कोषाध्यक्ष अरुण गोयल, जिला संगठन मंत्री बलराम चोकरात, नगर प्रभारी विजय गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अजय गोयल, सुमित मित्तल, पियूष बंसल, नवीन गोयल, शिवांग अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, हितेश आनंद, लाजपतपुरी संरक्षक संदीप भूटानी अध्यक्ष दर्पण अरोड़ा आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे

Spread the love