- फैंन्सी ड्रेस कंपटीशन,मटकी बांसुरी झूला कंपटीशन का हुआ आयोजन
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में मंगलवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस है। गुरु का महत्व मानव जीवन में सर्वोच्च है। सभी बच्चों को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।
प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए। और अच्छे कर्म करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर फैन्सी ड्रेस कंपटीशन मटकी सजाओ,बांसुरी मेकिंग प्रतियोगिता, और झूला बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जूनियर वर्ग के लिए आयोजित फैन्सी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों ने मनोहारी स्वरूप वीर जवान, कान्हा जी, राधिका जी, गुड़िया,परी आदि के धारण कर खूब लुभाया। फैंन्सी ड्रेस कंपटीशन में यश और दीपिका प्रथम स्थान पर रहे।मटकी सजाओ प्रतियोगिता में अदिति, कल्पना और शिफा ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग में झूला बनाओ प्रतियोगिता में मांहिन, मुस्कान,आसिफा, और सुहालेहा ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल, संजीव सैनी नैंसी शर्मा प्रीति और समरीन ने किया।
निर्णायक मंडल में सुभाष गिरी वीरसिंह सैनी, क्षत्रपाल सिंह, गुलिस्ता, सबिया, माहिरा आदि शामिल रहे।
व्यवस्था सावित्री और शिवानी ने संभाली। प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रबंधक व स्टाफ ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। अनेक अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।