अपना शहर

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रैंड्स द्वारा किया गया आयोजन

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रैंड्स द्वारा नेशन पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में मंगलवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार सूर्य भूषण मित्तल एवं अध्यक्ष डॉ मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मां शारदे का पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में सूर्य भूषण मित्तल ने कहा कि गुरु की महिमा अपरम्पार है। शिक्षक समाज का निर्माता है। हमारे धर्म शास्त्रों में गुरु को ईश्वर से भी ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।

इस अवसर पर सूर्य भूषण मित्तल, मुकेश अग्रवाल कमलेंद्र भारद्वाज प्रदीप अग्रवाल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने नेशन पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह अंशु गोयल,अंशिता भटनागर,राजकुमार, संजू शर्मा, नेहा पाठक, लोकेश वर्मा, ललिता चौधरी आदि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय संस्थापक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।

Loading

Spread the love

2 Replies to “शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *