बुलंदशहर : में श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति रजिस्टर्ड शीतल गंज के तत्वाधान में श्री राधा रानी का छठी महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतल गंज के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें नगर के समस्त संकीर्तन रसिकजनो ने एवं ब्रज धाम से पधारे रसिकजनो ने बुलंदशहर को श्री बरसाना धाम बना दिया। मुख्य आकर्षण का केंद्र हमारे हापुड से पधारे संकीर्तन रसिक श्री जितेंद्र शर्मा उर्फ विक्की भैया एवं नीरज भटनागर जी ने दान लीला, मान लीला, खिलौने बेचने की लीला, ढाडँ ढाडिँन लीला, के मुख्य गायन पर समस्त संगत एवं ब्रज की मुख्य मुख्य सखी नृत्य करने के लिए मजबूर हो गई ।मंडल के संचालक कार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुनीत कौशिक ,विजय अग्रवाल ठेकेदार ,अमित बंसल बीकानेर स्वीट्स, मनोज गर्ग नेताजी ,आशूँ गुप्ता s,g स्टील ,नीलू कौशिक ,शिखर गोयल, गब्बर शर्मा ,संजीव भारद्वाज ,सुमित अग्रवाल मुनीम जी ,राजेंद्र प्रसाद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, ओमप्रकाश दिवाकर, हुकम सिंह ,श्रीमती नीलम गिरी ,प.सुषमा शर्मा ,प्रिया गुप्ता ,चारु गोयल ,आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के ऊपरान्त दिव्य भंडारे का भी आयोजन रहा ।बाहर से आए हुए आगंतुक अतिथियों का मंडल के संचालक महोदय ने स्मृति चिन्ह और बधाई देकर आभार व्यक्त किया। धन्यवाद
श्री राधा रानी का छठी महोत्सव लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतल गंज के प्रांगण में बहुत ही धूमधाम ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…