बुलंदशहर : आज विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद के गांव कमालपुर में विधायक निधि के अंतर्गत इंटरलॉकिंग टाइल्स से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया समस्त ग्राम वासियों ने भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्य को देख हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि आज उनके क्षेत्र नहीं बल्कि प्रदेश के हर गांव में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है मूलभूत सड़क नाली खड़ंजे में बिजली पानी की सुविधा प्रदेश सरकार ने मुहैया कराई गई है मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र भाटी मंडल महामंत्री पीतांबर प्रजापति सुगवि सोलंकी ललित कश्यप आदि
Medication information for patients. Effects of Drug Abuse.
cialis super active
All about meds. Read information here.