रामघाट (बुलंदशहर) रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार धीमान का प्रमोशन होने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी द्वारा कंधों पर थ्री स्टार लगाए जिसकी खुशी में थाने के पुलिस स्टाफ ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की है फिलहाल में नरेश कुमार धीमान रामघाट थाना प्रभारी के पद पर तैनात है।
इस अवसर पर एस आई शैलेंद्र गौतम वीर सिहं पप्पू सिंह एचएम, प्रेमवती शर्मा दीवान गौरव कुमार खीरेंद्र सिंह ऋषिकांत गौतम देवेंद्र सिंह यादव खुशीराम पलक सचिन सीमा सहित समस्त स्टाफ ने थाना प्रभारी को प्रमोशन पर बधाई प्रेषित की है।
сборки кс 1.6 со скинами