बुलंदशहर : आज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं न्यायिक कार्य से विरत रहे
इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर के अध्यक्ष यतेंद्र पाल सिंह तोमर व महासचिव उमेश कौशिक के नेतृत्व में सिविल कार्ट परिसर बुलंदशहर में टेंट लगाकर धरना दिया जिसमे सेकडो अधिवक्ताओं ने धरना दिया और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन माननीय शिव किशोर गॉड के नेतृत्व में जिलाधिकारी बुलंदशहर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर चेयरमैन शिव किशोर गॉड ने कहा जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा आज सैकड़ो अधिवक्ताओं पुलिस के खिलाफ निहत्ते अधिवक्ताओं के खिलाफ लाठी चार्ज को लेकर सड़कों पर है डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर यू पी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक पालन का अनुपालन करती रहेगी और आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव उमेश कौशिक ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं रहती आंदोलन जारी रहेगा।
शैलेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने कहा कि यह आंदोलन वकीलों के मान सम्मान से जुड़ा हुआ है और वकील आखरी सास तक लड़ेंगे।
इस अवसर पर जगत पाल सिंह, धर्मपाल शर्मा, सोरभ शर्मा, भूप सिंह भाटी, पवन कुमार सिंह, तेजपाल सिंह लोधी, जितेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, अखिल शर्मा, सुरेंद्र मोहन स्वरूप आदि लोग थे।