- प्रधान संगठन ने ज्ञापन भेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की समस्या समाधान कराने की मांग
- एक माह का समय दिया सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी
औरंगाबाद (बुलंदशहर) : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले जिले भर के ग्राम प्रधानों ने जिलाध्यक्ष चौधरी जगमालसिंह मावी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित राजे बाबू पार्क काला आम पहुंच कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शन स्थल पर तमाम ग्राम प्रधानों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और समस्या समाधान कराने की मांग की।
प्रधानों की समस्याओं की मौके पर सुनवाई करने पहुंचे जिला पंचायतीराज अधिकारी पीतम सिंह को ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि एक माह में समस्या समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए विवश होंगे।
प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष का कहना है कि जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव है उन्हें अविलंब हल कराने के निर्देश दिए जायें। प्रधानों की मांगों में राशन वितरण सत्यापन ग्राम प्रधानों से कराने, अस्थाई गौशालाओं में पशुभत्ता अस्सी रुपए प्रति पशु किये जाने,जल निगम के कामों की गुणवत्ता की जांच कराने आदि की मांग शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला महासचिव डॉ अजीत सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्रियंक कौशिक, राजेन्द्र सिंह योगेन्द्र सिंह उपेंद्र मलिक,मौ खालिद, विपिन जादोन, श्यौराज सिंह ओमवीर सिंह सदाकत, शाहनवाज आसिफ अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जिला पंचायतीराज अधिकारी पीतम सिंह ने ज्ञापन स्वीकार कर मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।
Thhis wweb sjte cedtainly hhas all the ingormation I wanted aboutt this subjeect and didn’t knoow who
tto ask.