बुलंदशहर : सदर विधानसभा के अन्तर्गत नगर बुलंदशहर के कृष्णानगर में योगी जी के सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 साल बेमिसाल को लेकर घर घर जाकर योगी सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पत्रक के माध्यम से जनता को अवगत कराया जनता से संवाद के दौरान एक एक नागरिक का कहना कि योगी जी हैं तो प्रदेश सुरक्षित है योगी जी की कानून व्यवस्था से सभी लोग बहुत ही उत्साहित दिखे बहन बेटियों का इज्जत और स्वाभिमान सुरक्षित है व्यापारी बिना किसी डर भय के अपना व्यापार कर पा रहा है सभी निवेशक उत्तर प्रदेश को उपयुक्त प्रदेश मानते हैं किसान अपनी फसल को अपनी मनचाहा जगह पर बेच सकते हैं आवागमन के लिए मार्ग फर्राटे भर रहे हैं जहां मार्ग सही और दुरुस्त होते हैं व्यापार दो गुणा रफ्तार से बढ़ता है शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का विशेष ध्यान सरकार का है खुद योगी जी छोटी से छोटी बात पर अपनी नजर रखते हैं इन पत्रकों को वितरित करते समय योग गुरु जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर नवीन पाठक पवन लोधी नरेश वर्मा आदि आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता की
आठ साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ घर घर योगी हर घर योगी
