अपना शहर

विदेश की धरती पर दौड़ेगा बुलंदशहर का लाल

जनपद : के गांव किसौली निवासी बादल तेवतिया ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया हैl हाल ही में ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ द्वारा 24 घंटे की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया।

टीम में 6 पुरुष व 6 महिला खिलाडियों का चयन किया गया है, जिसमें जनपद के युवा धावक बादल तेवतिया को भी चयनित किया गया है।

यह चैंपियनशिप 1-2 दिसंबर 2023 को चाइनीज ताईपे में आयोजित की जाएगी, जहां विश्व भर से टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी। बादल ने बताया की टीम इंडिया में उत्तर प्रदेश से चयनित होने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।

बादल पिछले तीन-चार वर्षो से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसका परिणाम आज सामने है। उन्होंने पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

बादल बतौर अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,वह अनूपशहर ब्लॉक के मदगवा गांव में अध्यापक के रूप में तैनात है, तथा बेसिक विद्यालय के खेलों में सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं देते रहे हैं।

बादल ने बताया कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना किसी भी खिलाड़ी का एक सपना होता है उनका यह सपना बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है, बादल के पिता राजेंद्र सिंह पेशे से किसान व ग्राम प्रधान है तथा माता प्रमोद देवी ग्रहणी है।

बेटे की इस सफलता पर वह बहुत ही खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं साथ ही परिजनों और दोस्तों में भी खुशी की लहर है।

बादल अब अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और रोजाना प्रैक्टिस में 30 से 35 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं, उनका लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक हासिल करना है।

साथ ही सरकार से गुहार लगाते हैं की अन्य विभागों की तर्ज पर उन्हें भी सारी सुविधाएं प्रदान की जाए जिससे वह आसानी से अपनी तैयारी कर सके।

Loading

Spread the love

One Reply to “विदेश की धरती पर दौड़ेगा बुलंदशहर का लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *