विद्यालय के परीक्षाफल वितरण के साथ चार आचार्यों व प्रधानाचार्य का मनाया गया विदाई समारोह

बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवाजी नगर बुलंदशहर में आज वार्षिक परीक्षाफल वितरण व पुरस्कार का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर में बहन निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में बहन कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भैया कृष्णा भारद्वाज विद्यालय के आदर्श छात्र रहे। भैया चेतनराज सिंह, बहन मनीषा व वंशिका ने शत प्रतिशत उपस्थिति का कीर्तिमान स्थापित किया।*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीके शर्मा (अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा) विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी, कोषाध्यक्ष बृज किशोर जी, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपप्रबंधक यशवीर सिंह, समिति से रामकिशन, इंद्रपाल सिंह, नरेंद्र बंसल, मनीष मांगलिक, वीरेंद्र गर्ग तथा रमेश पांडेय उपस्थित रहे।* इस कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के चार आचार्यों एदल सिंह, मलखान सिंह, ठाकुरदास व धीरेंद्र मिश्रा के साथ प्रधानाचार्य रमेश सिंह का विदाई समारोह मनाया गया जिसमें समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।प्रबंधक मनोज बेरी ने कहा कि इन पांचो आचार्यों का आज विदाई समारोह है यह विद्यालय के लिए बहुत बड़ी हानि है इनकी क्षतिपूर्ति करना आसान नहीं है फिर भी हम उनके द्वारा किए गए कार्य को आगे बढ़ते हुए तथा इनसे प्रेरणा लेते हुए इस विद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे विद्यालय को उनकी कमी सदैव खलेगी तथा मैं आशा करता हूं कि यह समय-समय पर विद्यालय को अपना समय देते रहेंगे। विद्यालय में आज *नई प्रधानाचार्या हर्षिता संगवाल ने प्रधानाचार्य का पदभार संभाला।*अध्यक्ष डीके शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा आचार्यों को विदाई दी साथ ही नई प्रधानाचार्या का स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *