अपना शहर

भाजपा को देशभर से भगाएगा ‘इंडिया’, जनता बदलाव करने के लिए उत्सुक : प्रदीप नरवाल

बुलंदशहर : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बैठके शुरू कर दी हैं । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी सहप्रभारी प्रदीप नरवाल रविवार को बुलंदशहर पहुंचे और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली ।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने संगठन की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे । फ्रंटल संगठनों की भी समीक्षा की और सभी को अपनी अपनी कमेटियं गठित करने के निर्देश दिए ।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि देश मे ‘इंडिया’ बदलाव लाएगा और भाजपा को भगाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में किसान, नौजवान, महिला, गरीब, मजदूर बदहाल है और महंगाई से कराह रहा है।

भाजपा और पीएम मोदी का झूठ का पुलिंदा खुल चुका है। उन्होंने कहा कि झूठे वायदे और नारे अब नहीं चलेंगे । राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कांग्रेस के प्रति दलित, मुस्लिम और किसानों का रुझान बढ़ा है।

भाजपा के बुरे दिनों से कांग्रेस ही निजात दिलाएगी । उन्होंने कहा कि बूथ और ब्लॉक व नगर की कमेटियां जल्द गठित करनी होंगी । उन्होंने कहा कि जो संगठन और पार्टी के लिए कार्य करेगा उसे आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की योगी सरकार में गुंडाराज है। आये दिन हत्या, बलात्कार, लूट आम बात हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि ने राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया और संगठन की स्थिति से अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, प्रदेश सचिव डॉक्टर शुएब, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, ज्ञानेंद्र राघव, मौ आरिफ, राहुल गोविल, आशु कुरैशी, पहासू चेयरमैन अजमल खान छोटे, कुलदीप पचौरी, मनीष चतुर्वेदी, मुकेश रजक, अमित जाटव, इसराइल गहलोत, प्रमोद कौशिक, राजू राणा, दीपक कुशवाहा, प्रज्ञा गौड़, मनोज भारद्वाज, शाहिद अल्वी आदि मौजूद रहे ।

Loading

Spread the love

One Reply to “भाजपा को देशभर से भगाएगा ‘इंडिया’, जनता बदलाव करने के लिए उत्सुक : प्रदीप नरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *