बुलन्दशहर : जिले की प्रसिद्ध परम डेरी 25 वर्ष पूर्ण होने पर परम डेयरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें ललिता एमडी रजत कुमार सोमनाथ अग्रवाल व तमाम परम डेयरी के स्टाफ मैनेजर के साथ मिलकर 25 वर्ष पूर्ण होने पर हवन यज्ञ किया साथी प्रसाद वितरण किया साथी परम डेयरी के तमाम स्टाफ को गिफ्ट देकर परम डेयरी के 25 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी और कहा कि परम डेयरी आगे भी ऐसे ही खूब तरक्की करें हर जगह परम डेयरी का बुलंदियों पर ऊंचा नाम रहे।